महराजगंज: फरेंदा रोड पर पसरी गंदगी ने खोली प्रशासन के ODF के दावों की पोल, गाँवों से भी बदतर हुए हालत, पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज जिले के फरेंदा रोड पर पसरी गंदगी प्रशासन के दावों की खुलेआम पोल खोल रही है। इस रोड पर एक भी मुत्रालय व शौचालय नहीं है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और सड़क गंदगी से पट रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर