Chess World Cup: चैंपियन बनने के बाद मां को गले लगाकर खूब रोईं दिव्या, VIDEO में देखें जीत के पल
फाइनल में कोनेरू हम्पी और दिव्या के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। हम्पी ने शुरुआती क्लासिकल गेम में कोई बड़ी चूक नहीं की, लेकिन रैपिड टाईब्रेकर में उनकी एक बड़ी गलती ने दिव्या को निर्णायक बढ़त दिलाई। जीत के बाद दिव्या काफी इमोशनल हो गईं और अपनी मां को गले लगाकर रोने लगीं।