ठिठुरन में चाहिए कुछ गरम और हेल्दी? ट्राई करें विंटर स्पेशल कद्दू का सूप, घर में सबको आएगा पसंद
सर्दियों की ठंड में शरीर को गर्म रखने और कुछ हल्का-फुल्का खाने के लिए पंपकिन सूप एक बेहतरीन विकल्प है। कद्दू का सूप स्वादिष्ट, पौष्टिक और आसानी से बनने वाला व्यंजन है। यह सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने के साथ शरीर को गर्माहट भी देता है।