रूस का सबसे खतरनाक भूकंप: जब समुद्र ने निगल लीं ज़िंदगियां; क्या फिर लौटेगा 1952 जैसा कहर?
1952 में रूस की ज़मीन सिर्फ हिली नहीं थी — वो फट गई थी। समंदर ने शहरों को डुबो डाला, और लहरों ने ज़िंदगी को निगल लिया। अब जब फिर वही इलाका भूकंपों से कांप रहा है, क्या इतिहास खुद को दोहराने वाला है? क्या फिर से आएगा वो दिन जिसे दुनिया भूल नहीं पाई?