Uttar Pradesh: यहां आज भी बरकरार है सालों पुरानी दही-जूड़ा से जुड़ी ये परंपरा
आज भी देवरिया की सकरी गलियों में एक दही हट्ट हैं, जिस्में आधे दर्जन के लगभग दुकानों पर रोजाना दोपहर में लोग खास कारण से आते हैं। इन दुकानों में पारंपरिक तरीके से दही को जमाया जाता है। जानिए क्या है इन दुकानों की खास बातें, डाइनामाइट न्यूज़ पर..