Viral Video: नदी से निकले सिक्के… और फिर जो निकला उसे देखकर उड़ गए होश!
हम में से कई लोग जब किसी नदी के किनारे से गुजरते हैं, तो उसमें सिक्के डाल देते हैं या तो शुभ शगुन के लिए, या किसी मनोकामना की पूर्ति की आशा में। वहीं कई लोग पूजा-पाठ के बाद बचे हुए सिक्के नदी किनारे ही छोड़ देते हैं। कुछ जरूरतमंद लोग इन्हीं सिक्कों को ढूंढकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं।