रूस ने किया दुनिया के सबसे शक्तिशाली न्यूक्लियर टॉरपीडो ‘पोसाइडन’ का सफल परीक्षण, पानी के भीतर मचाएगा तबाही
रूस ने हाल ही में आर्कटिक महासागर में अपने परमाणु ऊर्जा से चलने वाले अंडरवाटर ड्रोन, पोसाइडन, का सफल परीक्षण किया। व्लादिमीर पुतिन ने इसे दुनिया का सबसे घातक परमाणु हथियार बताया, जो 14,000 किलोमीटर तक के लक्ष्यों पर हमला करने और तटीय शहरों को मिनटों में तबाह करने में सक्षम है।