रेप कांड में प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, इतना लगा जुर्माना
विशेष अदालत ने आज जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दोषी करार देते हुए सजा का एलान कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2021 में कोविड लॉकडाउन के दौरान प्रज्वल रेवन्ना ने हासन और बेंगलुरु में दो बार उसका बलात्कार किया और वीडियो रिकॉर्ड किया। SIT यानी विशेष जांच दल ने 26 सबूतों के आधार पर कोर्ट में 1,632 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी।