Delhi Blast Update: i20 कार के चालक का दोस्त पुलवामा से दबोचा, आगामी 24 घंटे में होंगे कई बड़े खुलासे!
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से डॉक्टर सज्जाद अहमद माला को आतंकवादी मॉड्यूल केस में हिरासत में लिया। डॉ उमर के करीबी दोस्त रहे सज्जाद से पूछताछ जारी है, जांच में नए सबूतों के आधार पर और गिरफ्तारियां संभव हैं। पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिया है कि जांच आगे बढ़ने के साथ ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।