UPI: अब मनमर्जी से नहीं चेक कर पाएंगे बैलेंस, UPI पर लगेगी डेली लिमिट, Auto-Pay और फेल ट्रांजैक्शन में भी बड़ा बदलाव
1 अगस्त से UPI सिस्टम में बड़े बदलाव लागू होंगे, जिससे बैलेंस चेक, ऑटो-पे और फेल ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया पहले से अलग होगी। NPCI का मकसद सिस्टम को तेज, सुरक्षित और कम लोड वाला बनाना है।