नोएडा के बुद्धिश्वर की ठगों ने घुमाई ऐसी बुद्धि, चंद दिनों में दे दिए एक करोड़ से ज्यादा रुपये
नोएडा के सेक्टर-30 में रहने वाले 92 वर्षीय रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ साइबर अपराधियों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 1.02 करोड़ की ठगी की। एक सप्ताह तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर उनसे बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।