“24 घंटे हैं…अपने लिए दूसरा लीजिए” जब पुजारा ने पत्नी और बेटी को किया था कमरे से बाहर, जानें मामला
चेतेश्वर पुजारा के अनुशासन का एक अनसुना किस्सा सामने आया है, जब उन्होंने 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट से पहले अपनी पत्नी से होटल छोड़ने को कह दिया था। पुजारा का मानना था कि मैच से पहले किसी भी तरह का ध्यान भटकना उनकी तैयारी में बाधा बन सकता है। इस फैसले का असर मैदान पर भी दिखा, जब उन्होंने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।