Grok को लेकर एलन मस्क की चेतावनी, गलत यूज़ पर सीधे बैन होगा X अकाउंट

X ने अवैध और अश्लील कंटेंट पर बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। Grok AI से गलत कंटेंट बनाने या पोस्ट करने वालों के अकाउंट हमेशा के लिए बैन होंगे। यह फैसला भारत सरकार की सख्त चेतावनी के बाद लिया गया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 4 January 2026, 2:41 PM IST
google-preferred

New Delhi: एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (पहले ट्विटर) ने अवैध और अश्लील कंटेंट को लेकर बड़ा और सख्त फैसला लिया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि प्लेटफॉर्म पर गैरकानूनी, आपत्तिजनक या अश्लील सामग्री पोस्ट करने वाले अकाउंट्स को स्थायी रूप से बैन किया जाएगा। इतना ही नहीं, AI टूल Grok के जरिए ऐसा कंटेंट बनाने वालों पर भी वही कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ने पर X स्थानीय सरकारों और कानून एजेंसियों के साथ सहयोग करेगा। यह कदम भारत सरकार की कड़ी चेतावनी के बाद उठाया गया है।

अवैध कंटेंट पर X की नई पॉलिसी

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, X के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स अकाउंट ने कहा है कि प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के अवैध कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासतौर पर बाल यौन शोषण से जुड़ा कंटेंट सबसे गंभीर श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में कंटेंट को तुरंत हटाया जाएगा और संबंधित अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। कंपनी ने साफ किया है कि कानून के तहत जरूरी होने पर वह स्थानीय प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेगी।

Grok AI के गलत इस्तेमाल पर भी सख्ती

एलन मस्क ने स्पष्ट किया है कि Grok AI का इस्तेमाल कर अवैध तस्वीरें, वीडियो या आपत्तिजनक कंटेंट बनाने वालों को भी सीधी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। X का कहना है कि AI के जरिए तैयार किया गया कंटेंट भी उसी तरह जांच के दायरे में आएगा, जैसे कोई यूजर खुद पोस्ट करता है। यानी “AI ने बनाया” कहकर कोई जिम्मेदारी से नहीं बच पाएगा।

AI यूजर्स के लिए 2025 रहा खास, कई कंपनियों ने फ्री कर दिए करोड़ों के सब्सक्रिप्शन प्लान, देखें पूरी लिस्ट

भारत सरकार के निर्देश के बाद कार्रवाई

भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 2 जनवरी को X को सख्त निर्देश जारी किए थे। मंत्रालय ने प्लेटफॉर्म से कहा था कि वह तुरंत सभी अश्लील, आपत्तिजनक और गैरकानूनी कंटेंट हटाए, खासकर Grok AI से तैयार किए गए कंटेंट पर कड़ी निगरानी रखी जाए। सरकार ने X से 72 घंटे के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) जमा करने को भी कहा था और चेतावनी दी थी कि नियमों का पालन न होने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

महिलाओं से जुड़े फर्जी और अश्लील कंटेंट पर चिंता

सरकार को शिकायतें मिली थीं कि X पर महिलाओं की फर्जी और अश्लील तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी। आरोप था कि Grok AI का इस्तेमाल कर महिलाओं को अपमानित करने वाला कंटेंट बनाया जा रहा है, जो आईटी कानूनों का सीधा उल्लंघन है।

Elon Musk के Grok AI ने किसी को नहीं छोड़ा, देखिए कैसे गाली देकर करता है बात

क्यों अहम है X का यह फैसला

डिजिटल दौर में AI टूल्स के बढ़ते इस्तेमाल के साथ गलत और गैरकानूनी कंटेंट का खतरा भी बढ़ा है। X का यह कदम न सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर एक सख्त संदेश देता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब AI के नाम पर नियमों में ढील नहीं देंगे। इससे यूजर्स की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी और प्लेटफॉर्म की जवाबदेही भी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 January 2026, 2:41 PM IST

Advertisement
Advertisement