Tech News: टेक्नो ने पेश किया सबसे पतला ट्राई-फोल्ड फोन, जानें इसकी खासियत

टेक्नो ने फैंटम अल्टीमेट जी फोल्ड कॉन्सेप्ट लॉन्च किया है, जो दुनिया का सबसे पतला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन है। जानिए इसकी खासियत के बारे में

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 July 2025, 3:13 PM IST
google-preferred

New Delhi: टेक्नो ने स्मार्टफोन की दुनिया में एक नया मील का पत्थर स्थापित करते हुए अपने पहले ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन, टेक्नो फैंटम अल्टीमेट जी फोल्ड कॉन्सेप्ट को लॉन्च किया है। यह फोन न केवल तकनीकी इनोवेशन का प्रतीक है, बल्कि अपनी अनोखी डिज़ाइन और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए एक नई चॉइस बन सकता है।

इस डिवाइस में G-स्टाइल फोल्डिंग डिज़ाइन और 9.94-इंच का विशाल डिस्प्ले है, जो अनफोल्ड होने पर यूज़र्स को टैबलेट जैसा अनुभव देता है। टेक्नो का यह कॉन्सेप्ट फोन अभी कमर्शियल रिलीज़ के लिए तैयार नहीं है, लेकिन इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2026 में प्रदर्शित किया जाएगा।

जानिये इस फोन की खासियत

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका इनवर्ड-फोल्डिंग डुअल-हिंज मैकेनिज्म है, जो इसे अन्य फोल्डेबल फोन्स से अलग करता है। इसका स्क्रीन तीन हिस्सों में बंटा है, जो दो चरणों में अंदर की ओर फोल्ड होता है। टेक्नो का दावा है कि यह डिज़ाइन फोल्डेड अवस्था में स्क्रीन को खरोंच और क्षति से बचाता है। सेल्फ-लॉकिंग सिस्टम और 2000MPa स्टील हिंज इसे गैपलेस और सुरक्षित बनाते हैं।

फोल्डेड स्टेट में इसकी मोटाई 11.49mm है, जबकि अनफोल्डेड स्टेट में यह मात्र 3.49mm मोटा है, जो इसे दुनिया का सबसे पतला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन बनाता है। तुलना करें तो Huawei Mate XT Ultimate की मोटाई 3.6mm है, जो इसे पीछे छोड़ देता है।

मल्टी-एंगल होवरिंग की भी सुविधा

टेक्नो फैंटम अल्टीमेट जी फोल्ड कॉन्सेप्ट में एक कस्टम डुअल-हिंज सिस्टम है, जिसमें एक छोटा वाटरड्रॉप हिंज और एक बड़ा प्राइमरी हिंज शामिल है। यह डिज़ाइन फोन को मल्टी-एंगल होवरिंग की सुविधा देता है, जिससे यूज़र इसे विभिन्न कोणों पर खुला रख सकते हैं। इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप शानदार फोटोग्राफी का वादा करता है और 5000mAh से अधिक की बैटरी लंबे समय तक चलने वाली पावर सुनिश्चित करती है। बैक कवर टाइटन फाइबर से बना है, जो इसे प्रीमियम लुक और मजबूती देता है।

टेक्नो ने इस फोन में हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट का उपयोग किया है, हालांकि इसका नाम अभी सामने नहीं लाया गया है। इसके अलावा, फोन में कई AI-बेस्ड फीचर्स और टेक्नो का इन-हाउस AI असिस्टेंट Ella भी शामिल है, जो यूज़र अनुभव को और बेहतर बनाता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 July 2025, 3:13 PM IST