Tech News: भारत में मेटा ने लॉन्च किया नया AI फीचर, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

मेटा ने भारत में अपना बहुप्रतीक्षित AI फीचर ‘Imagine Me’ लॉन्च कर दिया है। यह फीचर यूजर्स को खुद की AI-जेनरेटेड तस्वीरें बनाने की सुविधा देता है, जिसमें वे खुद को किसी अलग शैली या परिदृश्य में देख सकते हैं। यह टूल Instagram, Messenger, WhatsApp और Meta AI एप में मुफ्त में उपलब्ध है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 July 2025, 3:20 PM IST
google-preferred

New Delhi: गुरुवार को मेटा (Meta) ने भारत में अपने नए AI फीचर ‘Imagine Me’ को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह फीचर पहले केवल अमेरिका और कुछ सीमित देशों में ही उपलब्ध था, लेकिन अब भारत के यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स खुद को किसी रॉकस्टार, अंतरिक्ष यात्री, योद्धा या किसी अन्य काल्पनिक परिदृश्य में AI जनरेटेड इमेज के माध्यम से देख सकते हैं।

मेटा का यह फीचर उनके Meta AI इंटरफेस में इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मैसेंजर और Meta AI एप के जरिए उपलब्ध है। खास बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्री है और इसे इस्तेमाल करने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन या भुगतान की आवश्यकता नहीं है।

क्या है Imagine Me फीचर?

‘Imagine Me’ एक AI आधारित इमेज जनरेशन टूल है जो यूजर के चेहरे को स्कैन कर उसे विभिन्न स्टाइल्स और थीम में बदल देता है। जैसे कि यदि कोई यूजर टाइप करता है, "Imagine me as a Bollywood hero", तो AI एक ऐसी तस्वीर तैयार करेगा जिसमें उसका चेहरा उस थीम के अनुसार किसी हीरो की तरह दिखेगा।

कैसे करें इसका इस्तेमाल?

Meta AI चैट इंटरफेस खोलें (Instagram, WhatsApp या Messenger पर)।

टाइप करें: “Imagine me as…”

सिस्टम यूजर से चेहरे की पहचान के लिए कुछ तस्वीरें अपलोड करने को कहेगा।

एक बार डेटा अपलोड होने के बाद, यूजर विभिन्न परिदृश्यों का चयन कर सकता है –
जैसे: "as a superhero", "in space", "wearing royal Indian attire" आदि।

कुछ ही क्षणों में AI एक चित्र तैयार कर देगा जो उस यूजर के चेहरे और चयनित थीम पर आधारित होगा।

Meta launches 'Imagine Me' (Source-Google)

मेटा ने लॉन्च किया ‘Imagine Me’ (सोर्स-गूगल)

कुछ जरूरी बातें

यह फीचर केवल उस यूजर के चेहरे पर काम करता है जिसने डेटा अपलोड किया हो।

किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर अपलोड करना संभव नहीं है।

एक बार प्रोसेस पूरा होने के बाद, नई सेटिंग या अन्य चेहरा जोड़ने की अनुमति नहीं दी जाती।

इमेज हाइपर-रियलिस्टिक नहीं होती, जिससे फेक इमेज का खतरा कम होता है।

फिलहाल यह केवल Android डिवाइसेज़ पर उपलब्ध है; iOS वर्जन की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता का ध्यान

मेटा ने यह स्पष्ट किया है कि इस फीचर के तहत उपयोग किए गए फेस डेटा को सुरक्षित रखा जाता है और इसका दुरुपयोग नहीं किया जाएगा। यूजर्स किसी भी समय अपनी अनुमति को रद्द कर सकते हैं और डेटा हटवा सकते हैं।

Location : 

Published :