Tech News: भारत में मेटा ने लॉन्च किया नया AI फीचर, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल
मेटा ने भारत में अपना बहुप्रतीक्षित AI फीचर ‘Imagine Me’ लॉन्च कर दिया है। यह फीचर यूजर्स को खुद की AI-जेनरेटेड तस्वीरें बनाने की सुविधा देता है, जिसमें वे खुद को किसी अलग शैली या परिदृश्य में देख सकते हैं। यह टूल Instagram, Messenger, WhatsApp और Meta AI एप में मुफ्त में उपलब्ध है।