Realme C71 लॉन्च! 50MP कैमरा और 6300mAh बैटरी के साथ बाजार में की धमाकेदार एंट्री

Realme ने अपनी लोकप्रिय C सीरीज के अंतर्गत एक और धांसू बजट स्मार्टफोन Realme C71 लॉन्च कर दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 3 June 2025, 3:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: Realme ने अपनी लोकप्रिय C सीरीज के अंतर्गत एक और धांसू बजट स्मार्टफोन Realme C71 लॉन्च कर दिया है, जिसने लॉन्च होते ही ग्लोबल मार्केट में हलचल मचा दी है। खास बात यह है कि यह फोन सिर्फ 10,000 रुपये की कीमत में 18GB तक रैम सपोर्ट, बड़ी बैटरी और हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसी दमदार खूबियों के साथ पेश किया गया है।

कंपनी ने इसे फिलहाल बांग्लादेश और वियतनाम जैसे चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतारा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

दमदार परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T7250 चिपसेट

Realme C71 में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए काफी सक्षम माना जा रहा है। यह फोन 4GB या 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। खास बात यह है कि इसमें डायनामिक RAM एक्सपेंशन फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से रैम को 18GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

डिस्प्ले और डिजाइन

फोन में 6.67-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन 725 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है, जो इसे तेज रोशनी में भी विजिबल बनाती है। डिजाइन की बात करें तो फोन ब्लैक नाइट आउल और स्वान व्हाइट जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Realme C71 launched

Realme C71 में AI सपोर्ट वाला 50MP का रियर कैमरा उपलब्ध

कैमरा सेगमेंट में भी धमाका

Realme C71 में AI सपोर्ट वाला 50MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो इस प्राइस सेगमेंट में एक बेहतरीन फीचर माना जा रहा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इसमें स्मार्ट टच फीचर भी मिलेगा, जो यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है।

जबरदस्त बैटरी और चार्जिंग

फोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी 6,300mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, यह बैटरी 9 घंटे तक गेमिंग और लंबा बैकअप देने में सक्षम है।

फोन ने मिलिट्री स्टैंडर्ड शॉकप्रूफ टेस्ट भी पास किया है, जिससे इसके टिकाऊपन पर भी भरोसा किया जा सकता है

कीमत और उपलब्धता

Realme C71 का 4GB + 128GB बेस वैरिएंट BDT 14,999 (लगभग ₹10,000) में लॉन्च किया गया है। वहीं, 6GB + 128GB टॉप वैरिएंट की कीमत BDT 15,999 (लगभग ₹12,000) रखी गई है। फिलहाल यह डिवाइस कुछ इंटरनेशनल बाजारों में उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसके जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Realme C71 उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है जो कम कीमत में स्टाइलिश डिजाइन, बड़ी बैटरी, मजबूत कैमरा और हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन की तलाश में हैं। अब देखना यह होगा कि भारत में इस बजट स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 June 2025, 3:37 PM IST

Related News

No related posts found.