 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        WhatsApp यूजर्स के लिए Meta ला रहा है नया “Cover Photo” फीचर, बिल्कुल Facebook की तरह। अब सिर्फ प्रोफाइल फोटो ही नहीं, बल्कि आप अपने मूड और पर्सनालिटी के अनुसार कवर इमेज भी लगा पाएंगे।
 
                                            WhatsApp पर दिखेगा आपका मूड और स्टाइल
New Delhi: व्हाट्सएप (WhatsApp) अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि धीरे-धीरे यह एक पर्सनल एक्सप्रेशन प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। मेटा (Meta) अपने यूज़र्स को बेहतर और यूनिक एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। अब कंपनी फेसबुक (Facebook) की तरह "कवर फोटो (Cover Photo)" फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूज़र्स अपने प्रोफाइल को और आकर्षक बना पाएंगे।
अब तक व्हाट्सएप पर यूज़र केवल प्रोफाइल पिक्चर लगाकर अपनी पहचान दिखा सकते थे। लेकिन अब कंपनी एक वाइड कवर इमेज लगाने का विकल्प देगी, जो प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर दिखाई देगा- बिल्कुल वैसे ही जैसे Facebook, LinkedIn या X (Twitter) पर होता है।
इस फीचर की मदद से यूज़र अपने मूड, पर्सनालिटी, या पसंद को और खुलकर जाहिर कर सकेंगे। आप चाहें तो अपने ट्रैवल फोटोज़, मोटिवेशनल कोट्स, फैमिली पिक या कोई भी पर्सनल कवर लगा सकते हैं।
Tech News: WhatsApp पर ChatGPT की सुविधा बंद, मेटा ने यूजर्स को किया अपडेट; जानें क्या है वजह?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल WhatsApp Beta Version में टेस्टिंग फेज़ में है। जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि यह ऑप्शन “Profile Settings” में दिखाई देगा।
वहां यूज़र को "Add Cover Photo" का विकल्प मिलेगा, जिसके जरिए आप अपने गैलरी से इमेज अपलोड कर सकेंगे या WhatsApp की थीम कलेक्शन से चुन सकेंगे।
यूज़र चाहें तो इसे प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर कस्टमाइज़ कर पाएंगे-
“Everyone” - सभी इसे देख सकेंगे
“My Contacts” - सिर्फ आपके सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स
“Nobody” - कोई भी नहीं देख सकेगा
व्हाट्सएप ने इस फीचर को फिलहाल Android बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया है। अगले कुछ हफ्तों में इसे iOS बीटा टेस्टर्स तक भी पहुंचाया जाएगा। टेक एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फीचर नवंबर के अंत या दिसंबर 2025 तक पब्लिक वर्ज़न में भी लॉन्च किया जा सकता है।
दरअसल, WhatsApp Business App में यह फीचर पहले से मौजूद है, जहां दुकानदार या कंपनियां अपने ब्रांड बैनर या लोगो को कवर इमेज के रूप में लगाती हैं। अब कंपनी इसे आम यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराने जा रही है।
 
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Meta अपने सभी प्लेटफॉर्म्स- Facebook, Instagram और WhatsApp- को धीरे-धीरे एक समान Unified User Experience देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इसका मकसद है कि किसी भी ऐप पर यूज़र जाए, उसे एक जैसा इंटरफेस और विज़ुअल फील मिले।
इससे WhatsApp अब सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं रहेगा बल्कि एक “सोशल एक्सप्रेशन प्लेटफॉर्म” बन जाएगा- जहां यूज़र्स अपनी पर्सनालिटी, मूड और स्टाइल को विजुअली पेश कर पाएंगे।
Meta फिलहाल WhatsApp पर AI चैटबॉट्स और थर्ड पार्टी असिस्टेंट्स की बढ़ती संख्या को लेकर भी सतर्क है। कई कंपनियां अपने AI बॉट्स को WhatsApp पर लॉन्च कर रही थीं, जिससे डेटा सिक्योरिटी का खतरा बढ़ रहा था। इस पर रोक लगाने के लिए Meta अब ऐसे सभी बॉट्स पर कंट्रोल पॉलिसी लागू कर रहा है।
इसका असर उन प्लेटफॉर्म्स पर पड़ेगा जो WhatsApp के जरिए AI चैट सर्विस दे रहे थे- जैसे ChatGPT, Perplexity, या Gemini के इंटीग्रेशन मॉडल्स। Meta का कहना है कि WhatsApp पर AI का इस्तेमाल केवल उसकी अधिकृत सर्विसेज़ के तहत ही किया जा सकेगा।
पर्सनल टच: अब WhatsApp प्रोफाइल सिर्फ DP तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आपकी पहचान और स्टाइल को दिखाने का नया ज़रिया बनेगा।
प्राइवेसी कंट्रोल: कवर फोटो को भी DP की तरह हाइड या शेयर कर पाएंगे।
ब्रांडिंग के लिए उपयोगी: छोटे बिजनेस अपने स्टोर या प्रोडक्ट को कवर में दिखा पाएंगे।
बेहतर विजुअल लुक: WhatsApp अब और मॉडर्न और सोशल मीडिया जैसा महसूस होगा।
नेपाल में Facebook और WhatsApp समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स बैन, जानिये ऐसा क्या हुआ?
कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि 2025 के अंत तक यह फीचर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp के आने वाले अपडेट में यह फीचर सबसे “सेंट्रल हाईलाइट” हो सकता है, क्योंकि इससे ऐप की विजुअल आइडेंटिटी पूरी तरह बदल जाएगी।
