क्या सबसे पतला iPhone बना Apple की कमजोरी? iPhone Air की बिक्री में भारी गिरावट; जानें वजह

Apple के iPhone 17 सीरीज में जहां बाकी मॉडल्स ने बिक्री के रिकॉर्ड तोड़े, वहीं iPhone Air ग्राहकों को लुभाने में नाकाम रहा। इसकी कमजोर बैटरी और चीन में लॉन्च न होना प्रमुख वजहें मानी जा रही हैं। पतला डिज़ाइन भी इसे बचा नहीं सका, iPhone Air बना Apple के लिए चिंता का कारण।

Updated : 3 October 2025, 4:12 PM IST
google-preferred

New Delhi: Apple को अपनी हालिया लॉन्च की गई iPhone 17 सीरीज को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, इस सीरीज का एक मॉडल iPhone Air उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। जबकि बाकी मॉडल्स जैसे iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की डिमांड कंपनी की पूर्वानुमान से भी ज़्यादा रही, iPhone Air को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। Apple की इस नई पेशकश को लेकर शुरू में काफी उत्साह देखा गया था, लेकिन अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि यह मॉडल बिक्री के मामले में पीछे छूट रहा है।

iPhone 17 सीरीज में Apple को झटका

Apple ने पिछले महीने ही iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें चार मॉडल्स शामिल थे: iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। जैसे ही इनकी प्री-बुकिंग शुरू हुई, Apple के ऑनलाइन स्टोर्स और अधिकृत रिटेलर्स पर भारी भीड़ देखी गई। कुछ मॉडल्स तो लॉन्च के पहले हफ्ते में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए। लेकिन इसी बीच iPhone Air को वो सफलता नहीं मिली जिसकी उम्मीद Apple को थी।

iPhone Air की मांग कमजोर क्यों?

Apple सप्लाई चैन और ऑनलाइन स्टोर की शिपिंग डाटा का विश्लेषण करने वाले मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट्स के मुताबिक iPhone 17 सीरीज के तीन मॉडल्स की मांग बहुत मजबूत है, लेकिन iPhone Air के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया कमजोर रही है। इस गिरती मांग की दो बड़ी वजह सामने आई हैं- पहली, चीन में इसका लॉन्च न हो पाना और दूसरी, इसकी छोटी बैटरी।

iPhone17 Series

फ्लॉप साबित हुआ iPhone Air

दरअसल, iPhone Air को केवल ई-सिम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। चीन में फिजिकल सिम स्लॉट की मांग अभी भी बनी हुई है, और वहां के रेगुलेटरी बॉडी से iPhone Air को मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसी वजह से यह मॉडल चीन में लॉन्च नहीं किया जा सका। Apple के लिए यह एक बड़ा मार्केट है, और वहां की गैरमौजूदगी ने इसकी वैश्विक बिक्री को प्रभावित किया है।

Tech News: WhatsApp पर आया नया Writing Help फीचर, अब AI करेगा चैटिंग और भी आसान

बैटरी और डिजाइन से जुड़ी समस्याएं

iPhone Air को Apple ने अब तक का सबसे पतला iPhone बताया है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है, जो इसे बेहद स्लीक बनाती है। हालांकि, इस पतले डिज़ाइन की कीमत बैटरी कैपेसिटी में चुकानी पड़ी। यूजर्स का कहना है कि iPhone Air की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है, जिससे उन्हें बार-बार चार्ज करने की जरूरत पड़ती है।

जहां दूसरी तरफ iPhone 17 Pro और Pro Max में बड़ी बैटरी और दमदार कैमरा फीचर्स के साथ प्रीमियम अनुभव मिलता है, वहीं iPhone Air को एक बैलेंस्ड लेकिन सीमित फीचर्स वाला डिवाइस माना जा रहा है।

iPhone Air के फीचर्स पर एक नजर

iPhone Air में 6.5 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें A19 Pro चिपसेट लगाया गया है, जिसे 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। रियर साइड पर 48MP का फ्यूजन कैमरा और फ्रंट में 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा मिलता है। यह फोन केवल ई-सिम को सपोर्ट करता है, जिससे कुछ मार्केट्स में इसकी उपयोगिता सीमित हो गई है।

Apple की रणनीति पर उठे सवाल

इस मॉडल की कमज़ोर बिक्री ने Apple की मार्केटिंग और प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या सिर्फ पतला डिज़ाइन और हाई-एंड चिपसेट पर्याप्त हैं? ग्राहक अब परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी और उपयोग की सहजता को भी प्राथमिकता देने लगे हैं।

Tech News: गूगल कभी भी डिलीट कर सकता है आपका YouTube चैनल, जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजह

हालांकि, Apple ने अभी तक iPhone Air की बिक्री को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सप्लाई चैन एनालिसिस और बिक्री के आंकड़े साफ इशारा कर रहे हैं कि यह मॉडल बाकी तीन की तुलना में काफी पीछे है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 October 2025, 4:12 PM IST