Instagram पर आया नया फीचर, अब दोबारा देख सकेंगे पसंदीदा रील्स; जानें कैसे?

Instagram ने यूजर्स की मांग पर नया Watch History फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब पहले देखी गई रील्स को दोबारा देखा जा सकेगा। यह फीचर Settings के “Your Activity” सेक्शन में मिलेगा और डेट या महीने के हिसाब से रील्स को खोजा जा सकता है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 25 October 2025, 4:41 PM IST

New Delhi: इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए एक बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च किया है। अब प्लेटफॉर्म पर आप उन रील्स को भी दोबारा देख पाएंगे, जिन्हें आपने पहले देख लिया था। इस फीचर का नाम "Watch History" रखा गया है और इसे लंबे समय से यूजर्स मांग कर रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर रहा है और नए फीचर के जरिए यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है।

सोचिए, आप इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल कर रहे हैं और कोई रील बहुत पसंद आ जाती है। लेकिन तभी कॉल या कोई काम आ जाता है और आप रील पूरी नहीं देख पाते। आमतौर पर ऐसा होने पर वह रील फिर से ढूंढना मुश्किल हो जाता था। यूजर्स के लिए यह निराशाजनक अनुभव होता था। लेकिन अब इंस्टाग्राम के नए Watch History फीचर की मदद से यह समस्या खत्म हो जाएगी।

Tech News: फेसबुक-इंस्टाग्राम पर विज्ञापन से मिलेगी राहत, मेटा जल्द शुरू करेगा ये सर्विस

कैसे काम करेगा नया फीचर

इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोस्सेरी ने बताया कि नया फीचर यूजर्स को उनकी एक्टिविटी का पूरा इतिहास दिखाएगा। आप प्रोफाइल में जाकर Settings → Your Activity → Watch History पर क्लिक करेंगे, तो आपको उन सभी रील्स की लिस्ट मिल जाएगी, जिन्हें आपने पहले देखा था।

इस फीचर में यूजर्स को रील्स को ढूंढने की पूरी स्वतंत्रता होगी। आप चाहें तो देखी गई रील्स को डेट, वीक, महीने या किसी स्पेसिफिक तारीख के अनुसार भी फिल्टर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हिस्ट्री से कोई भी वीडियो हटाने का ऑप्शन भी पाएंगे।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

यूजर्स के लिए फायदे

विशेषज्ञों का कहना है कि यह फीचर यूजर्स के लिए बेहद जरूरी था। अक्सर लोग किसी रील को दोबारा देखने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है। अब Watch History की मदद से यूजर्स आसानी से अपनी पसंदीदा रील्स को री-देख सकेंगे।

इसके अलावा, यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी मददगार है। क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स के व्यवहार को समझने के लिए देख सकते हैं कि कौन-कौन सी रील्स बार-बार देखी जा रही हैं। इससे उन्हें बेहतर कंटेंट बनाने में मदद मिलेगी।

TikTok से मिली प्रेरणा

इंस्टाग्राम का यह फीचर टिकटॉक से प्रेरित है, लेकिन इसमें और अधिक फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है। टिकटॉक में भी वीडियो हिस्ट्री देखने का फीचर है, लेकिन इंस्टाग्राम ने इसे यूजर फ्रेंडली और ज्यादा कंट्रोल के साथ पेश किया है।

मेटा पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम में टिकटॉक जैसे फीचर्स जोड़ रहा है। हाल ही में प्लेटफॉर्म ने Picture-in-Picture मोड और कई रील्स को एक साथ लिंक करने का फीचर भी लॉन्च किया है। इंस्टाग्राम रील्स और टिकटॉक के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा में यूजर्स को बेहतर विकल्प देना चाहता है।

Tech News: WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी; तीन नए जबरदस्त फीचर्स हुए लॉन्च, अब बातचीत होगी और भी मजेदार

डेटा प्राइवेसी पर ध्यान

इंस्टाग्राम ने स्पष्ट किया है कि Watch History फीचर में यूजर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहेगा और हिस्ट्री में दिखाई गई रील्स केवल यूजर्स की निजी जानकारी के लिए होंगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 October 2025, 4:41 PM IST