Instagram पर आया नया फीचर, अब दोबारा देख सकेंगे पसंदीदा रील्स; जानें कैसे?
Instagram ने यूजर्स की मांग पर नया Watch History फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब पहले देखी गई रील्स को दोबारा देखा जा सकेगा। यह फीचर Settings के “Your Activity” सेक्शन में मिलेगा और डेट या महीने के हिसाब से रील्स को खोजा जा सकता है।