Google New Update: गूगल ने लॉन्च किया एआई मॉडल, अब बिना इंटरनेट के फोन पर चलेगा एडवांस AI

Google ने अपना नवीनतम ऑन-डिवाइस AI मॉडल Gemma 3n लॉन्च किया है। यह मॉडल बेहद कम RAM वाले स्मार्टफोन्स और एज डिवाइसेस पर ऑडियो, इमेज, वीडियो और टेक्स्ट प्रोसेसिंग को ऑफलाइन करने की क्षमता रखता है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 June 2025, 4:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए Google ने अपना नया ऑन-डिवाइस AI मॉडल Gemma 3n आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। मई 2025 में पहली बार इसकी घोषणा के बाद से टेक इंडस्ट्री को इस मॉडल का बेसब्री से इंतजार था। अब जब यह बाजार में आ चुका है, तो इसके फीचर्स और क्षमताएं वाकई चौंकाने वाली हैं।

अब AI फीचर्स बिना इंटरनेट के

Gemma 3n को खास तौर पर लो-पावर डिवाइसेस और कम RAM वाले स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब ऐसे AI फीचर्स जिन्हें पहले क्लाउड बेस्ड सर्वर की जरूरत होती थी, वे सीधे डिवाइस पर ही रन हो सकेंगे — और वो भी बिना इंटरनेट के।

मॉडल का असली गेम-चेंजर

Gemma 3n की कोर टेक्नोलॉजी है MatFormer, यानी Matryoshka Transformer। यह बिल्कुल रूसी नेस्टिंग डॉल्स जैसा मॉडल है जिसमें एक बड़े मॉडल के अंदर कई छोटे-छोटे फुली-फंक्शनल मॉडल्स होते हैं। इससे डेवलपर्स अपनी डिवाइस के अनुसार मॉडल को स्केल कर सकते हैं। यह तकनीक बेहद अनुकूल और संसाधन-संवेदनशील है।

दो वेरिएंट्स में उपलब्ध

Gemma 3n को गूगल ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है:

E2B वेरिएंट, जिसे सिर्फ 2GB RAM की आवश्यकता होती है।

E4B वेरिएंट, जो लगभग 3GB RAM पर स्मूदली काम करता है।

दमदार परफॉर्मेंस, कम संसाधनों में

Gemma 3n में 5 से 8 बिलियन पैरामीटर्स हैं, लेकिन इसकी डिजाइन इतनी एफिशिएंट है कि यह छोटे मॉडल की तरह काम करता है। इसकी Per-Layer Embeddings (PLE) टेक्नोलॉजी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग का भार CPU पर शिफ्ट कर देती है, जिससे RAM और GPU दोनों का उपयोग कम होता है। साथ ही, KV Cache Sharing से लंबे ऑडियो और वीडियो इनपुट की प्रोसेसिंग स्पीड दोगुनी हो जाती है।

ऑडियो और विजन में नए आयाम

गूगल ने Gemma 3n में अपना Universal Speech Model इंटीग्रेट किया है, जिससे फोन पर ही स्पीच-टू-टेक्स्ट और लैंग्वेज ट्रांसलेशन मुमकिन है। यह विशेष रूप से अंग्रेजी से स्पेनिश, फ्रेंच, इटालियन और पुर्तगाली जैसी भाषाओं में सटीक ट्रांसलेशन करता है।

वहीं विजन के लिए इसमें MobileNet-V5 एनकोडर है, जो 60 FPS तक के वीडियो को स्मूदली प्रोसेस कर सकता है। यह पुराने विजन मॉडल्स से न केवल तेज है, बल्कि अधिक सटीक भी है।

गोपनीयता और ऑफलाइन AI का भविष्य

सबसे बड़ी खासियत यह है कि Gemma 3n पूरी तरह से इंटरनेट के बिना काम कर सकता है। ऐसे स्थान जहां नेटवर्क की पहुंच नहीं है, या जहां गोपनीयता सबसे बड़ी प्राथमिकता है, वहां यह AI मॉडल एक इनोवेटिव समाधान साबित हो सकता है।

Location : 

Published :