हिंदी
क्लाउडफ्लेयर रडार 2025 रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल इंटरनेट ट्रैफिक में 19% की बढ़ोतरी हुई। गूगल और फेसबुक सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सर्विस बनी रहीं, जबकि ChatGPT लगातार दूसरे साल AI सेगमेंट में टॉप पर रहा।
प्रतीकात्मक फोटो (img source: google))
New Delhi: इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर और साइबर सिक्योरिटी कंपनी Cloudflare ने अपनी बहुप्रतीक्षित रडार ईयर इन रिव्यू 2025 रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में ग्लोबल इंटरनेट ट्रैफिक में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह ग्रोथ खासकर अगस्त से तेज़ हुई और साल के दूसरे छमाही में लगातार ज़्यादा बनी रही।
अपने बड़े ग्लोबल नेटवर्क से इकट्ठा किए गए डेटा के आधार पर, Cloudflare ने यह भी बताया कि 2025 में दुनिया भर में कौन सी इंटरनेट सेवाओं का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया गया और कौन से AI प्लेटफॉर्म ने बाज़ार पर राज किया।
Cloudflare की लिस्ट के अनुसार, Google इस साल दुनिया की सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली इंटरनेट सेवा बनी रही। Facebook दूसरे स्थान पर रहा, जबकि टेक दिग्गज Apple ने तीसरा स्थान हासिल किया।
टॉप 10 इंटरनेट सेवाएं 2025 (Cloudflare के अनुसार):
2024 की तुलना में, Google और Facebook ने अपनी टॉप पोजीशन बनाए रखीं। Microsoft, Instagram और YouTube की रैंकिंग में सुधार हुआ। दूसरी ओर, AWS एक स्थान नीचे खिसक गया, जबकि TikTok को सबसे बड़ा झटका लगा, जो चार स्थान नीचे गिर गया।
Tech News: एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok पर गंभीर आरोप, प्राइवेसी पर मंडराया बड़ा खतरा
Cloudflare ने 2025 के लिए जेनरेटिव AI सेवाओं की एक अलग रैंकिंग भी जारी की। इस सेगमेंट में, ChatGPT लगातार दूसरे साल सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला AI प्लेटफॉर्म बना रहा।
टॉप 10 जेनरेटिव AI सेवाएं 2025-
रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि AI टूल्स का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ रहा है और प्रोडक्टिविटी, कोडिंग, सर्च और कंटेंट क्रिएशन में उनकी भूमिका पहले से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गई है।
Cloudflare के अनुसार, 2025 में इंटरनेट ट्रैफिक में बढ़ोतरी साल के दूसरे छमाही में तेज़ हुई, जिसमें अगस्त एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में भी ट्रैफिक ज़्यादा रहा।
विशेषज्ञों का मानना है कि AI टूल्स का बढ़ता इस्तेमाल, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की मांग और क्लाउड सेवाओं का विस्तार इसके मुख्य कारण थे।
Cloudflare की रिपोर्ट साफ़ दिखाती है कि 2025 में, इंटरनेट पहले से कहीं ज़्यादा तेज़, बिज़ी और AI-सेंट्रिक हो गया है। जबकि Google, Facebook और Apple जैसी सर्विस यूज़र्स की टॉप पसंद बनी हुई हैं, ChatGPT AI की दुनिया में अपना दबदबा मज़बूत कर रहा है।