

OpenAI का पॉपुलर AI टूल ChatGPT अमेरिका में फिर डाउन हो गया है, जिससे हजारों यूजर्स को दिक्कत हो रही है। DownDetector पर अब तक 3400 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, खासकर चैट हिस्ट्री और रिस्पॉन्स से जुड़ी।
चैटजीपीटी की सर्विस लड़खड़ाई (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: ओपनएआई (OpenAI) का चर्चित एआई चैटबॉट ChatGPT एक बार फिर तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहा है। इस बार यह आउटेज अमेरिका में सामने आया है, जहां 3400 से अधिक यूजर्स ने इसके काम न करने की शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को न केवल चैट हिस्ट्री खोलने में दिक्कत हो रही है, बल्कि उन्हें बार-बार असामान्य एरर मैसेज भी दिखाई दे रहा है।
वेब और ऐप पर ट्रैकिंग करने वाली वेबसाइट DownDetector के मुताबिक, 82% यूजर्स ने चैट फंक्शन से जुड़ी समस्या रिपोर्ट की है, जबकि 12% यूजर्स को वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत हुई। इसके अलावा, 6% यूजर्स ने ऐप में दिक्कत की सूचना दी है। यह आउटेज बुधवार देर रात से शुरू हुआ और धीरे-धीरे अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में फैलता गया।
DownDetector पर आए रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि चैट हिस्ट्री ओपन नहीं हो रही है, रिस्पॉन्स देने में ChatGPT फेल हो रहा है।
लॉगिन के दौरान 'Unusual Error' या 'Server Overload' जैसे मैसेज दिख रहे हैं
कुछ यूजर्स को ऐप ही पूरी तरह से क्रैश मिलता है
हालांकि, यह आउटेज अमेरिका तक ही सीमित है। भारत समेत अन्य देशों से फिलहाल किसी व्यापक आउटेज की सूचना नहीं मिली है।
एरर मैसेज से यूजर्स परेशान (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
यह पहला मौका नहीं है जब ChatGPT डाउन हुआ है। पिछले ही हफ्ते यूजर्स ने वेबसाइट स्लो होने, चैट हिस्ट्री गायब होने और गलत रिस्पॉन्स मिलने जैसी शिकायतें की थीं। तब भी DownDetector पर हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट भेजी थी। OpenAI ने कुछ घंटों में सर्विस को फिर से बहाल कर दिया था।
AI चैटबॉट्स जैसे ChatGPT अत्यधिक सर्वर लोड, सॉफ्टवेयर अपडेट या साइबर अटैक जैसी स्थितियों में डाउन हो सकते हैं। OpenAI अक्सर इन दिक्कतों को पहचान कर जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश करता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बार अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अगर आप अमेरिका में हैं और ChatGPT का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो-
OpenAI की ओर से इस आउटेज पर फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। यह देखा जा रहा है कि क्या यह समस्या किसी बड़ी तकनीकी खराबी का नतीजा है या फिर सामान्य सर्वर ट्रैफिक का मामला है।
No related posts found.