

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, हिमाचल में बर्बादी का मंज़र। यूपी में वज्रपात और तेज़ हवाओं का अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसके साथ ही यूपी के 34 जिलों में तेज हवा, गरज-चमक और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अचानक मौसम बदल सकता है और तेज़ आंधी भी आ सकती है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते राजधानी और आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रिय है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को पूर्वी यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर सहित 34 जिलों में गरज-चमक और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
हिमाचल प्रदेश में मानसून अब तक 106 लोगों की जान ले चुका है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, 20 जून से 15 जुलाई 2025 तक हुई घटनाओं में 62 मौतें बारिश से संबंधित आपदाओं जैसे भूस्खलन, बादल फटना, डूबना और बिजली गिरने से हुईं। वहीं, 44 लोग सड़क हादसों में मारे गए। इस दौरान 293 पक्के और 91 कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। 850 हेक्टेयर कृषि भूमि और 81 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जयपुर, बीकानेर, चूरू, पाली और श्रीगंगानगर में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। भीलवाड़ा के बिजोलिया में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। बूंदी में मेजा नदी उफान पर है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। जयपुर में टोंक रोड सहित कई इलाकों में जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। मौसम विभाग ने बुधवार को कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कोंकण, गोवा, केरल और तटीय कर्नाटक में अगले 24 घंटों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
देश के कई राज्यों में जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रशासन ने भी आपदा से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। बारिश के इस दौर में सुरक्षा उपायों का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है।