Tech Tips: क्या सिर्फ उड़ानों के लिए होता है फ्लाइट मोड? जानें इसके रोज़मर्रा की ज़िंदगी में काम आने वाले बेहतरीन फ़ायदे

फ्लाइट मोड को हम अक्सर हवाई सफर के दौरान इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फीचर आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी को भी आसान बना सकता है? जानिए फ्लाइट मोड के 5 ऐसे स्मार्ट इस्तेमाल जो आपको मिलेंगे हर दिन मददगार।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 3 August 2025, 1:32 PM IST
google-preferred

New Delhi: मोबाइल फोन में मौजूद फ्लाइट मोड यानी एयरप्लेन मोड को हम ज़्यादातर तभी एक्टिवेट करते हैं जब हम हवाई जहाज में यात्रा कर रहे होते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य होता है सभी वायरलेस नेटवर्क जैसे मोबाइल सिग्नल, Wi-Fi और ब्लूटूथ को अस्थायी रूप से बंद करना ताकि प्लेन की नेविगेशन सिस्टम में कोई हस्तक्षेप न हो।

लेकिन तकनीकी विशेषज्ञ मानते हैं कि फ्लाइट मोड सिर्फ उड़ान तक सीमित नहीं है, बल्कि ये एक बहुपयोगी फ़ीचर है जो आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में भी कई फायदे देता है।

बैटरी बचाने का स्मार्ट तरीका

जब आप किसी ऐसे क्षेत्र में होते हैं जहाँ नेटवर्क कमजोर होता है, तो आपका फोन लगातार सिग्नल की खोज में बैटरी खर्च करता है। ऐसे में फ्लाइट मोड ऑन करने से यह प्रक्रिया रुक जाती है और बैटरी जल्दी खत्म नहीं होती। इससे आपका फोन ज्यादा समय तक चालू रह सकता है।

फोन को तेज़ी से चार्ज करें

अगर आपके पास समय कम है और फोन जल्दी चार्ज करना है, तो चार्जिंग से पहले फ्लाइट मोड ऑन कर देना एक कारगर उपाय है। इससे बैकग्राउंड नेटवर्क गतिविधियाँ रुक जाती हैं और चार्जिंग की स्पीड 20-25% तक बढ़ जाती है।

बच्चों के लिए सेफ मोड

जब आप बच्चों को फोन पर गेम खेलने या वीडियो देखने के लिए देते हैं, तो फ्लाइट मोड ऑन करके इंटरनेट एक्सेस बंद किया जा सकता है। इससे वे किसी वेबसाइट या अनजान ऐप्स तक नहीं पहुंच पाते और आपकी चिंता कम हो जाती है।

फोन को ज़्यादा गर्म होने से बचाएं

कम नेटवर्क वाले इलाकों में फोन लगातार सिग्नल ढूंढते हुए जल्दी गर्म हो जाता है। फ्लाइट मोड ऑन करने से यह सर्चिंग प्रक्रिया बंद हो जाती है जिससे फोन का तापमान नियंत्रित रहता है और बैटरी भी बचती है।

ध्यान केंद्रित करने का ज़रिया

पढ़ाई, काम या ध्यान (Meditation) के समय मोबाइल की नोटिफिकेशन, कॉल्स और मैसेज से ध्यान भटकता है। ऐसे में फ्लाइट मोड ऑन करके आप डिस्ट्रैक्शन-फ्री वातावरण बना सकते हैं जिससे आपकी कार्यक्षमता बेहतर होती है।

फ्लाइट मोड में क्या Wi-Fi चल सकता है?

बहुत से लोग यह नहीं जानते कि फ्लाइट मोड ऑन करने के बाद भी आप Wi-Fi और Bluetooth को मैन्युअली ऑन कर सकते हैं। इसका मतलब आप इंटरनेट का उपयोग जारी रख सकते हैं सिर्फ मोबाइल नेटवर्क बंद रहेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 August 2025, 1:32 PM IST