लोकसभा कार्यवाही: नाराज़ होकर इस सांसद ने कह दी बड़ी बात, बोले- सांसदों से करो वसूली
लोकसभा सत्र के दौरान केवल 37 घंटे चर्चा हो सकी, जबकि 120 घंटे निर्धारित थे। इस बीच, दमन और दीव के निर्दलीय सांसद उमेश पटेल ने मांग की कि जब संसद न चले, तो सांसदों का वेतन और भत्ते रोक दिए जाएं। उन्होंने कहा कि जब जनता का काम नहीं हो रहा, तो उसे सांसदों के खर्च का बोझ क्यों उठाना चाहिए?