Zimbabwe ने T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिकंदर रजा की विस्फोटक बैटिंग

जिम्बाब्वे ने बुधवार को गांबिया के खिलाफ टी20I का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। कप्तान सिकंदर रजा ने 33 गेंद पर शतक जड़ते हुए तूफानी पारी खेली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 October 2024, 9:18 PM IST
google-preferred

नैरोबी: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप-B मुकाबले में गम्बिया (Gambia) को 290 रनों से हराते हुए टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 344 रन का स्कोर बनाकर नेपाल और भारत को पीछे छोड़ दिया। 

इससे पहले ये रिकॉर्ड नेपाल टीम (Nepal) के नाम दर्ज था, जिन्होंने मंगोलिया के खिलाफ टी20I में 314 रन बनाए थे। इस पहाड से लक्ष्य के जवाब में गम्बिया की पूरी टीम सिर्फ 54 रनों पर ढेर हो गई।

सिकंदर रजा ने जड़ा तूफानी शतक

जिम्बाब्वे की तरफ से बनाए गए इस ऐतिहासिक टी20 स्कोर में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने महज 33 गेंद पर शतक जड़ दिया। रजा ने गांबिया के खिलाफ 43 गेंद पर नाबाद 133 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 15 छक्के निकले। रजा के अलावा क्लाइव मडांडे ने 17 गेंद पर नाबाद 53 रन की तूफानी पारी खेली।

टीम की तरफ से ओपनर ब्रायन बेनेट और टी मारुमानी ने शुरुआती 5.4 ओवर में 98 रन कूट दिए। ब्रायन बेनेट ने 26 गेंदों में 50 रन ठोके। जबकि टी मारुमानी ने 19 गेंदों में 62 रन बनाए। 

सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस पारी में कुल 27 छक्के जमाए और इस मामले में टीम ने नेपाल (26) का वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शीर्ष पर अपनी जगह बनाई। 

T20I में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम

  • जिम्बाब्वे - 344 बनाम गांबिया- 2024
  • नेपाल- 314 बनाम मंगोलिया-2023
  • भारत- 297 बनाम बांग्लादेश- 2024
  • जिम्बाब्वे- 286 बनाम नाइरोबी-2024
  • अफगानिस्तान- 278 बनाम आयरलैंड- 2019

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 23 October 2024, 9:18 PM IST