Sports: संजय दत्त को युवराज सिंह ने बताया फाइटर, लिखी ये खास बात..

बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्तको फेफड़े में कैंसर की पुष्टि हुई है। उनका यह कैंसर स्टेज 3 में है। इसकी जानकारी होते ही क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनके लिए एक पोस्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 12 August 2020, 7:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः मंगलवार की देर रात एक खबर आई जिसने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के चाहने वालों को तोड़ दिया होगा, क्योंकि इसी रात संजय दत्त को कैंसर से पीड़ित बताया गया। संजय दत्त लंग कैंसर के स्टेज 3 में हैं। 

इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी संजय दत्त के लिए प्रोत्साहन के कुछ शब्द कहे हैं। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से उबरने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को कैंसर होने की खबर सामने आने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

युवराज सिंह ने ट्विट कर लिखा, संजय दत्त आप फाइटर हैं और हमेशा फाइटर रहेंगे। मैं जानता हूं कि इसके कारण कितना दर्द होता है लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि आप मजबूत हैं और इससे उबर जाएंगे। मैं दुआ करता हूं कि आप जल्द स्वस्थ हों।

Published : 
  • 12 August 2020, 7:09 PM IST