

युसूफ पठान को खराब फॉर्म की वजह से टीम से ड्राप किया गया है। इस सत्र में युसूफ ने 6 मैचों में सिर्फ 79 रन बनाये हैं।
बड़ौदा: विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टरफाइनल मुकाबलों से पहले बड़ौदा की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के स्टार आल-राउंडर युसूफ पठान को खराब फार्म की वजह से 22 फरवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम से बाहर कर दिया है। युसूफ पठान की जगह अक्षय ब्रह्मभट्ट को टीम में शामिल किया गया है।
बड़ौदा किक्रेट संघ के आधिकारियों के अनुसार युसूफ पठान को टीम से बाहर करने को लेकर चयन समिति के सदस्य दुविधा में थे। हालांकि खराब की वजह से युसूफ को टीम से ड्रॉप करने का फैसला लिया गया है । बड़ौदा किक्रेट संघ ने अपने जारी बयान में कहा है कि युसूफ ने इस सीजन में 6 मैचों में सिर्फ 79 रन बनाये हैं। इसी वजह से हमने उन्हें टीम से ड्रॉप करने का फैसला लिया है ताकि हम किसी और खिलाड़ी को उनकी जगह मौका दे सके। वो अपनी खराब फार्म की वजह से ही टीम से बाहर हुए हैं।
आप को बता दे कि विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत में उनका नाम संभावित टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन चयन के दौरान फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया था। आप को बता दे कि युसूफ ने इस सीजन में 6 मैचों में सिर्फ 79 रन बनाये हैं और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया है।
No related posts found.