Bollywood Buzz: ‘टाइम 100’ की लिस्ट में शामिल हुये आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को टाइम 100 की सबसे प्रभावशाली लोगों की साल 2020 की सूची में शामिल किया गया है।

Updated : 23 September 2020, 12:46 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को टाइम 100 की सबसे प्रभावशाली लोगों की साल 2020 की सूची में शामिल किया गया है।

दीपिका पादुकोण ने आयुष्मान खुराना को टाइम 100 की सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल होने के लिये बधाई दी है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे आयुष्मान खुराना उनकी डेब्यू फिल्म 'विकी डोनर' के वक्त से याद हैं। वह बेशक इससे पहले से कई अलग तरीकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं लेकिन हम और आप उनके बारे में आज इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अपने आइकॉनिक किरदारों से जो प्रभाव छोड़ा है। जहां मेल लीड रोल अक्सर एक ही मर्दानगी के स्टीरियोटाइप में बंध जाता है, आयुष्मान ने सफलतापूर्वक खुद को उन किरदारों में ढाला है जो इन स्टीरियोटाइप को चुनौती देते हैं।”

दीपिका ने लिखा, “भारत की 1.3 बिलियन की आबादी में बहुत कम लोग अपने सपनों को सच होते देख पाते हैं और आयुष्मान खुराना उनमें से एक हैं। आप सोच रहे होंगे कैसे। टैलंट और कड़ी मेहनत के बदौलत। ये तो कहने की जरूरत ही नहीं लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है धैर्य, दृढ़ता और निडरता। ”(वार्ता)
 

Published : 
  • 23 September 2020, 12:46 PM IST