यूपी के बलरामपुर में युवक की हत्या का राजफाश, मृतक का सिर बरामद, जानिये दो दोस्तों की ये कायराना हरकत

बलरामपुर जिले की देहात थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2023, 1:37 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: बलरामपुर जिले की देहात थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।सी राजेश पाल को गिरफ्तार कर रुदौली क्षेत्र से मृतक का सिर व अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।

एसपी ने बताया कि जिले के देहात थाना क्षेत्र के यूसुफ पुरवा गांव के गन्ने के खेत में 13 मार्च को एक युवक का सिर विहीन शव मिला था, जिसकी 29 मार्च को लखनऊ निवासी जगदीश प्रसाद मिश्र के पुत्र अक्षय कुमार मिश्रा उर्फ विपुल मिश्रा के रूप में शिनाख्त हुई थी।

उन्होंने बताया कि अक्षय के परिजनों द्वारा उसके दोस्तों गगनदीप और राजेश पाल पर संदेह व्यक्त किया गया था और इसी आधार पर पुलिस ने बलरामपुर नगर के सिविल लाइन में किराए के मकान में रहने वाले इन दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि गगनदीप, राजेश पाल और अक्षय मिश्रा बलरामपुर में किराए के मकान में साथ रहते थे और तीनों मिलकर लकड़ी का कारोबार करते थे।

एसपी के मुताबिक कारोबार में पैसे के गबन को लेकर अक्षय व उसके दोस्तों में विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि गगनदीप और राजेश पाल 12 मार्च की रात को अक्षय को बहाने से बुलाकर अपने साथ ले गए और यूसुफ पुरवा गांव के पास धारदार हथियार से अक्षय का गला काट दिया।

कुमार के अनुसार दोनों ने शव को गन्ने के खेत में फेंककर उसका सिर झोले में रखकर रुदौली के ग्राम पचारी कला लेकर चले गए और उसे राजेश पाल के गेहूं के खेत में गड्ढा खोदकर छिपा दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर राजेश पाल के खेत से अक्षय मिश्रा का सिर व हत्या में प्रयुक्त गड़ासे को बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

No related posts found.