आज़मगढ़: घर में मूर्ति हटाने पर पड़ोसी ने त्रिशूल से की थी कन्हैया की हत्या
पश्चिमपट्टी ग्राम निवासी कन्हैया मौर्य की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घर में मूर्ति को हटाना इस हत्या का करण बना, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त त्रिशूल को भी बरामद कर लिया है।