आज़मगढ़: घर में मूर्ति हटाने पर पड़ोसी ने त्रिशूल से की थी कन्हैया की हत्या

पश्चिमपट्टी ग्राम निवासी कन्हैया मौर्य की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घर में मूर्ति को हटाना इस हत्या का करण बना, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त त्रिशूल को भी बरामद कर लिया है।

Updated : 21 April 2018, 1:59 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जिले में 17 अप्रैल को हुई कन्हैया मौर्य की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक के पड़ोसी साधू को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त त्रिशूल भी बरामद कर लिया है।  

गौरतलब है कि बीती 17 अप्रैल को पश्चिमपट्टी ग्राम निवासी कन्हैया मौर्य (60) पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद उनकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पुत्र दिनेश मौर्य ने गांव के ही साधु प्रवृत्ति कमलेश उर्फ जालिम निषाद तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। 

घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी कमलेश की तलाश में जुटी पुलिस को शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली कि आरोपी कमलेश उर्फ जालिम दुर्वासा क्षेत्र में मौजूद है। जहाँ से पुलिस ने कमलेश उर्फ जालिम निषाद को दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त त्रिशूल भी बरामद कर लिया है। वहीं हत्या का कारण घर में मूर्ति को हटाना बताया जा रहा है।  

Published : 
  • 21 April 2018, 1:59 PM IST

Related News

No related posts found.