Lucknow: विधानसभा के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई

यूपी के लखनऊ में विधानसभा के बाहर एक युवक ने खुद को आग ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 7 October 2024, 4:44 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में विधानसभा के बाहर एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक का नाम मुन्ना विश्वकर्मा (Munna Vishwakarma) बताया जा रहा है। आरोप है कि आलमबाग पुलिस युवक की सुनवाई नहीं कर रही थी।

युवक अस्पताल में भर्ती
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक आज दोपहर करीब 3 बजे विधानसभा के बाहर मुन्ना विश्वकर्मा ने खुद को आग लगा ली। इसके बाद गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुन्ना ने कहा कि उसका बंगाल टेंट हाउस के मालिक से पैसे का लेनदेन चल रहा था। पैसे के लेनदेन के कारण पीड़ित से टेंट हाउस के मालिक से विवाद हुआ था। विवाद होने के बाद पीड़ित ने आलमबाग थाने में तहरीर दी थी। पीड़ित का आरोप है कि आलमबाग पुलिस (Alambagh Police) मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। पैसों की समस्या के कारण पीड़ित अपने बच्चे की फीस भी जमा नहीं कर पा रहा था। इस कारण उसने आज विधानसभा पहुंचकर खुद को आग लगा ली थी।

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि एक व्यक्ति विधानसभा पहुंचा था। व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी उम्र 40 वर्ष है। आत्मदाह करने वाला व्यक्ति सहादतगंज (Sahadatgunj) थाना क्षेत्र का निवासी है। मामले की जांच की जा रही है कि आत्मदाह क्यो किया गया।