लखनऊ में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल,गिरफ्तार
राजधानी में लूट की फिराक में सड़क पर कार से टहल रहे बदमाशों की आलमबाग पुलिस से गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। तब शातिर बदमाश विशाल शर्मा व उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। क्रॉस फायरिंग में विशाल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद उसके अन्य 3 साथी भी बेबस नजर आए और उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। यह मुठभेड़ आलमबाग में लंगड़ा फाटक सिएनडब्ल्यू रीड थाने के पीछे हुई। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचा, कुछ कारतूस और उनकी कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।