महिला दिवस पर युवा समाज सेवी ने किया महिलाओ का सम्मान, दिया प्रशस्ति पत्र

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा सीएससी लक्ष्मी प्रशस्ति पत्र से महिलाओं को सम्मानित किया गया। पढे़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2020, 2:08 PM IST
google-preferred

महराजगंज: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा सीएससी लक्ष्मी प्रशस्ति पत्र से महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज 8 मार्च 2020 को  ग्राम पंचायत बड़हरा मीर के वीएलई विमलेश पटेल जी द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर पर लक्ष्मी प्रशस्ति पत्र से महिलाओं को सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें: International Women's Day महिलाओं को सौंपी गई पूरी ट्रेन, जानिए क्या है खास
कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया जो सातवीं आर्थिक गणना में अच्छे गणनाकार की भूमिका निभा रही हैं तथा पेंशन योजना में वह महिलाएं जो अपने आस पड़ोस में जाकर दूसरी महिलाओं को जागरूक कर रही हैं तथा उनको पेंशन योजना से जोड़ रही हैं। ऐसे महिलाओं को चिन्हित कर सीएससी लक्ष्मी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेवाती देवी, रिंकी गुप्ता, रेखा देवी, गीता देवी, गीतांजली देवी और रितु को लक्ष्मी प्रशस्ति पत्र से महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे आकाश यादव, संदीप भारती, आशीष, मनीषा देवी  कृष्णा, अखिलेश, दुर्विजय ठाकुर, स्नेही प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।

Published : 

No related posts found.