फतेहपुर: जान जोखिम में डालकर रील बना रहे युवा

फतेहपुर में जान जोखिम में डालकर रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2024, 3:14 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में सोशल मीडिया पर नाम कमाने के उद्देश्य से युवाओं के भीतर एक ऐसा जुनून पैदा हो जाता है जो उन्हें अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं रोकता है। अभी कुछ दिन पूर्व किशनपुर थाना (Kishanpur Police Staion) क्षेत्र के दांदो यमुना पुल पर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसके बाद फतेहपुर शहर क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का रेलवे ट्रैक पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर रेलवे पुलिस ने लड़की पर कार्रवाई करते हुए निजी मुचलके पर छोड़ दिया था।

अब थरियाव (Thariyav) थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी दो लोगों द्वारा ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों युवाओ पर कार्रवाई की थी। इस वीडियो के वायरल होने के 72 घंटे के भीतर एक दूसरा वीडियो ट्रैक्टर से ख़तरनाक स्टंट (Stunt) करने का वायरल हो रहा है, जो खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र अंतर्गत बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ट्रैक्टर से तिरंगे को सलामी दे रहा है।

यह वीडियो देखने वाले लोग युवक की प्रशंसा कर रहे हैं और देश के प्रति उसकी सच्ची श्रद्धा एवं भावना को सलाम ठोक रहे है, लेकिन जान जोखिम में डालकर इस तरह का वीडियो बनाना कितना उचित है इस पर विचार करने की भी जरूरत है। यह वायरल वीडियो खागा कोतवाली क्षेत्र का बताया जाता है, जिसकी पुष्टि हमारा मीडिया संस्थान नहीं करता है।

वायरल वीडियो की जांच पड़ताल शुरू

खागा कोतवाल तेज बहादुर सिंह (Tej Bahadur Singh) ने कहा कि युवक द्वारा ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट करने का वायरल वीडियो संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच पड़ताल कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।