

रायबरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अचानक बीच रास्ते ही गायब हो गया, उसके बाद पुलिस की जांच से गांव में सनसनी फैल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: रामनवमी के पावन अवसर पर ससुराल आए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह उसका खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा गांव की है, जहां मृतक मनीष सैनी अपनी ससुराल आया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बताया जा रहा है कि मनीष महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब का पुरवा गांव का रहने वाला था। वह रामनवमी के दिन अपने परिवार के साथ ससुराल आया था और रात में भोज में शामिल होने चला गया था। लेकिन जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
कुछ ही देर में उसका शव खेत में पड़ा मिला, शरीर पर गंभीर जख्म के निशान थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला धारदार हथियार से हत्या का लग रहा है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। आप चाहें तो इसे न्यूज रिपोर्ट, सोशल मीडिया पोस्ट या वीडियो स्क्रिप्ट के लिए अलग-अलग स्टाइल में भी तैयार कर सकते हैं।