देवरिया में चाकू मारकर की गई युवक की हत्या

यूपी के देवरिया में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2024, 4:36 PM IST
google-preferred

देवरिया: जिले में आज चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बरहज थाना क्षेत्र में भलूवनी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री गुर्राव निवासी एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लग गई है।

जानकारी के अनुसार पड़री गुर्राव निवासी 17 वर्षीय आदर्श गुप्ता को एक युवक ने फोन कर अपने घर बुलाया। इसके बाद गांव से बाहर ले जाकर उसके ऊपर चाकू से वारकर घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

Published :