Sonbhadra: लाठी डंडे से पीटकर की गई युवक की हत्या

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में लाठी डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

मौके पर जुटी भीड़
मौके पर जुटी भीड़


सोनभद्र: जिले के बभनी (Babhani) थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव (Machbandwa Village) राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की देर रात गांव के एक युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मचबंधवा स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे मचबंधवा गांव निवासी नंदू (34) को एक व्यक्ति ने लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि चकसानी गांव (Chaksani Village) निवासी सुखसिंह पुत्र जवाहर रात में करीब डेढ़ बजे राधाकृष्ण मंदिर (Radha Krishna Temple) पहुंचा और वहां मंदिर के पुजारी संजय कुमार (Sanjay Kumar) से उलझ गया और गाली-गलौच करने लगा। इस पर पुजारी ने गांव के रामनयन अध्यापक और कृष्णानंद क्षेत्र पंचायत सदस्य को बुलाया। 

नंदू पर लाठी से प्रहार
इन लोगों को भी वह मारने पीटने के लिए दौड़ाने लगा। इसके बाद गांव के नंदू को लोगों ने बुलाया तो नंदू और राजन भी मंदिर पर गये। इन लोगों के जाने के बाद सुख सिंह नंदू पर लाठी से प्रहार किया और वह वही गिर गया। जब उसको बचाने के लिए राजन आगे बढ़ा तो उसे भी सिर पर चोट लगी। शेष तीन लोग पुजारी संजय कुमार, रामनयन और कृष्णानंद छिप गये। 

नंदू पर लाठी से प्रहार
सिर पर चोट लगने से नंदू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि राजन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कि सूचना गांव वालों को लगी तो गांव वाले मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को भी दी गई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय (Sadanand Rai) मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया। 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और गंभीर रूप से घायल राजन को बभनी सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। ग्रामीणों का कहना है कि पुजारी संजय कुमार, अध्यापक रामनयन और क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णानंद के ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अगर यह लोग मौके से नहीं भागते तो नंदू की जान बच सकती थी। 

प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय का बयान
प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया इस घटना को लेकर थाने पर प्रार्थना पत्र मिला है। इसकी जांच की जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


 










संबंधित समाचार