

यूपी के मुजफ्फरनगर में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
मुज़फ्फरनगर: चरथावल कोतवाली थाना क्षेत्र से लिफ्ट देने के बहाने छात्रा के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। कॉलेज से घर जा रही छात्रा के साथ उसके ही गांव के लड़के ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित छात्रा ने बताया कि शनिवार को वह कॉलेज से घर जा रही थी। तभी उसके गांव का हिमांशु नाम लड़का उसके पास आया और लिफ्ट देने की बात कही। जब छात्रा उसकी बाइक पर बैठ गई तो वह जंगल की तरफ चला गया।
वहां पहले से युवक के तीन अन्य साथी सागर, सिद्धार्थ और आदेश पहले से मौजूद थे। वहां हिमांशु ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जबकि बाकी तीनों लड़के खेत के चारों तरफ निगरानी करते रहे।
छात्रा ने परिजनों को बताई घटना
किसी तरह छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लड़की बी-टेक की छात्रा है और उसके पिता एक किसान है।
इस मामले में थाना प्रभारी राजेश धुनवत ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी रही है। अभी सभी आरोपी फरार हैं। लड़की नाबालिग है, इसलिए पॉक्सो एक्ट लगाया गया है।