कार पार्किंग के विवाद में फॉर्च्यूनर से कुचलकर युवक की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना इलाके में कार पार्किंग के विवाद में जनसेवा केन्‍द्र के संचालक एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2024, 6:21 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद (उप्र) : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना इलाके में कार पार्किंग के विवाद में जनसेवा केन्‍द्र के संचालक एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मामले में आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके चार फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरमियानी रात को 'जन सेवा केंद्र' के संचालक अनुपम श्रीवास्तव (32) नामक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और उसे फॉर्च्यूनर वाहन से कुचल दिया गया।

यादव ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके चार अन्य साथी फरार हैं ।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें उन्हें पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

डीसीपी ने बताया कि अनुपम के पिता सुरेन्द्र लाल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर मुख्य अपराधी राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्‍य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

No related posts found.