किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए सबसे पहली पसंद रेड लिपस्टिक होती है। पर कई महिलाएं रेड लिपस्टिक लगाने में काफी हिचकिचाती हैं कि उन पर ये जचेगी या नहीं। आइए, रेड लिपस्टिक लगाने के कुछ टिप्स बताते हैं।
रेड लिपस्टिक
पार्टी या फिर वेडिंग फंक्शन में रेड लिपस्टिक का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।
कुछ बेसिक बातों का ध्यान
लेकिन कई बार लिपस्टिक लगाते वक्त कुछ बेसिक बातों का ध्यान नहीं रखा जाता, जिसकी वजह से लिपस्टिक आपके चेहरे को बेकार कर देते हैं।
ब्रश का इस्तेमाल ना करें
लाल रंग की लिपस्टिक को ब्रश से लगाने की जगह उसे अपनी ऊंगली से बीच से लगाते हुए साइड की ओर लगाएं। इससे आपके होंठों का रंग नेचुरल दिखेगा।
कई शेड मार्केट में उपलब्ध हैं
लाल रंग की लिपस्टिक के कई शेड मार्केट में उपलब्ध हैं। कौन-सा शेड आप पर अच्छा दिखता है, इसकी पूरी जानकारी के बाद ही लिपस्टिक खरीदें।
लाल लिपस्टिक और लाल नेलपॉलिश
लाल लिपस्टिक और लाल नेलपॉलिश साथ-साथ कभी भी अच्छे नहीं दिखेंगे।
प्राइमर या फाउंडेशन लगाने के बाद
हमेशा प्राइमर या फाउंडेशन लगाने के बाद ही लिपस्टिक लगाएं। इससे आपकी लाल लिपस्टिक फैलेगी नहीं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें