योगी सरकार की कैबिनेट बैठक महाकुंभ मेले में, 54 मंत्री होंगे शामिल

महाकुंभ मेले में बुधवार को सीएम योगी की कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए बैठक की अधिक जानकारी

Updated : 22 January 2025, 8:40 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार को महाकुंभ मेले के दौरान अरैल के त्रिवेणी संकुल में होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के सभी 54 मंत्री भाग लेंगे। यह बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

सीएम योगी की कैबिनेट बैठक 

प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार, 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। इससे पहले, 2019 के कुंभ मेले में भी योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल ने संगम में स्नान किया था। इस बार भी यह स्नान धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का प्रतीक माना जा रहा है।

त्रिवेणी संकुल में आयोजित बैठक

बैठक का स्थान अरैल के त्रिवेणी संकुल में बदला गया है, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अरैल को स्थानांतरित किया गया।

कई चीजों पर होगा मंथन

बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं की मंजूरी, धार्मिक शैक्षणिक जोन की स्थापना और धार्मिक पर्यटन के विकास के प्रस्ताव शामिल हैं। इसके तहत प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र को धार्मिक ज़ोन में शामिल करने का प्रस्ताव हो सकता है।

इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश के विकास को बढ़ावा देना और धार्मिक स्थलों की पहचान को और मजबूत करना है, जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने।
 

Published : 
  • 22 January 2025, 8:40 AM IST

Advertisement
Advertisement