Yoga Day: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायाधीशों और कर्मचारियों संग किया सुप्रीम कोर्ट कैम्पस में योग
भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को यहां शीर्ष अदालत परिसर में योगासन किए।
![योग करते सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़](https://static.dynamitenews.com/images/2023/06/21/yoga-day-cji-dy-chandrachud-did-yoga-with-judges-and-staff-at-supreme-court-campus/6492e5382fb7a.jpg)
नयी दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को यहां शीर्ष अदालत परिसर में योगासन किए।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में होगी चुनी हुई सरकार के पास पावर, जानें सीजेआई ने क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीजेआई और अन्य न्यायाधीशों के अलावा, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शीर्ष अदालत के नवनिर्मित विस्तारित भवन परिसर स्थित ‘योग एवं मनोरंजन सभागार’ में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें |
CJI DY Chandrachud ने देश को दिया अनमोल तोहफा, जानिये National Judicial Museum and Archive की अद्भुत बातें
इस आयोजन में भागीदारी स्वैच्छिक थी और योग विशेषज्ञों की देखरेख में योगासन कराये गये।