यमुना एक्सप्रेसवे पर दो सड़क हादसों में एम्स के 3 डॉक्टरों समेत 5 की मौत

दिल्ली और आगरा के बीच बने यमुना एक्सप्रेसवे पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते है। रविवार की सुबह भी यह एक्सप्रेसवे सड़क हादसों से दहल उठा। पूरी खबर..

Updated : 18 March 2018, 12:26 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों का सफर लगाता जारी है। रविवार की सुबह इस एक्सप्रेसवे पर दिल दहलाने वाले दो सड़क हादसे हुए, जिसमें दिल्ली AIIMS के तीन डॉक्टर्स सहित 5 लोगों की मौत हो गयी। पहला हादसा ग्रेटर नोएड़ा के दनकौर के पास हुआ जबकि दूसरी दुर्घटना मथुरा के पास हुई।

हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी

जानकारी के मुताबिक उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे सबली खेड़ा के पास एक तेज रफ्तार क्रेन ने हाईवे पैट्रोलिंग कर रही कार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे पीछे से आ रही एक अन्य कार भी टकराकर पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इसी एक्सप्रेस वे पर दूसरा सड़क हादसा मथुरा के थाना सुरीर कोतवाली इलाके में माइल स्टोन 88 के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार इनोवा कार कन्टेनर से जा टकराई। कार में दिल्ली एम्स के सात डॉक्टर सवार थे और आगरा की तरफ जा रहे थे। इस हादसे में कार में सवार तीन डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि 4 डॉक्टर गंभीर रुप से जख्मी हो गए। 

घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। डॉक्टरों को इलाज के लिये फौरन एम्स रवाना कर दिया गया। 
 

Published : 
  • 18 March 2018, 12:26 PM IST

Related News

No related posts found.