WTT Contender: फाइनल में पहुंची सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी, पढ़े पूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी कंटेडर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी
सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी


नयी दिल्ली: सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी कंटेडर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय जोड़ी ने शनिवार को कोरिया की शिन युबिन और जियोन जिही की जोड़ी को सेमीफाइनल में 3-2 (7-11 11-9 11-9 7-11 11-9) से पराजित किया।

यह भी पढ़ें | ऑल इंग्लैंड ओपन से बाहर हुईं सायना

फाइनल में सुतिर्था और अयहिका की जोड़ी का सामना जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो की जोड़ी से होगा।

मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी के अलावा मानव ठक्कर और मानुष शाह की पुरुष युगल जोड़ी को अपने अपने सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें | बैडमिंटन: सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में सिंधु, प्रणीत










संबंधित समाचार