Jammu Kashmir: कश्मीर में शहीद जवान की याद में माल्यार्पण समारोह का आयोजन

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को शहीद हुए जवान को श्रद्धाजंलि देने के लिए श्रीनगर में सेना के चिनार कोर मुख्यालय में शनिवार को माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2022, 5:40 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को शहीद हुए जवान को श्रद्धाजंलि देने के लिए श्रीनगर में सेना के चिनार कोर मुख्यालय में शनिवार को माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया।

इस समारोह में चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला ने आज चिनार युद्ध स्मारक पर सभी रैंकों की ओर से माल्यार्पण किया।

उन्होनें बताया कि सैनिक के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान भेजा गया है और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।(वार्ता) 

Published :