Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक, अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है। पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः एक तरफ देश में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी में कोरोना के लगातार नए मामले आ रहे हैं। जो की चिंता का विषय बनता जा रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई
हर दिन बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक 15 नवंबर की शाम 5 बजे होगी। इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।  साथ ही देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शामिल होंगे। इस बैठक में दिल्ली में कोरोना को लेकर विषय पर चर्चा की जाएगी।

नए मामलों में तेजी
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7,340 नए मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमितों की संख्या 4.82 लाख के पार पहुंच गई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सात हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,82,170 हो गई। इस दौरान कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। 










संबंधित समाचार